INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सलेमगढ टोल प्लाजा पर उतर प्रदेश की सीमा में प्रवेश के दौरान भगवान राम, सीता जी मूर्ति जो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु शालीग्राम शीला का पुजन

आज N.H.28 मार्ग अंतर्गत सलेमगढ टोल प्लाजा पर उतर प्रदेश की सीमा में प्रवेश के दौरान भगवान राम, सीता जी मूर्ति जो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु शालीग्राम शीला का पुजन एवं वहीं भब्य स्वागत के लिए शिला पूजन पूजन स्वागत कार्यक्रम में महिला मंडली भी आमंत्रित है. पूजन कार्यक्रम, स्वागत की शुरुआत शंखनाद, मंत्रोचार, वैदिक ज्योतिषशास्त्री ब्राह्मणों के साथ होगा. स्वागत सभा स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़के के साथ हम सब भी इस नायाब अवसर के सहभागी बने. नेपाल के काली गंड़क की नदी से प्राप्त 2 शालीग्राम शीला से ही अयोध्या में निर्माण हो रहें, श्री राम मंदिर में वहाँ पर भगवान श्री राम के बाल्य स्वरूप का मूर्ति और माता सीता के मुर्ति बननें के लिए इस शिलापट क़ो लाया जा रहा है।शालिग्राम मिलने वाला विश्व प्रसिद्ध एक मात्र नदी काली गंड़की है , यह म्याग्दी के बेनीबजार के समीप कालीगण्ड नदी के किनारे से लिया गया यह शिला खंड एक 26 टन का और दूसरा 14 टन का है।निकालने से पहले काली |