INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पुलिस का बड़ा खुलासा, अपराधियों ने तीन बार की थी रेकी

सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई अहम जानकारियां साझा की हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने घटना से पहले तीन दिन तक इलाके की रेकी की थी। 

सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार (16 अप्रैल) को बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों ने घटना को अंजाम देने से पहले अभिनेता के घर के आसपास तीन बार रेकी की थी। दोनों आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले विक्की गुप्ता (24 वर्ष) और सागर पाल (21 वर्ष) के रूप में हुई है। रविवार सुबह बांद्रा इलाके के गैलेक्सी अपार्टमेंट में अभिनेता के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे।