साल्हेवारा थाना प्रभारी को मिला भारतीय पुलिस सेवा पदक,ग्रामीणों ने दी बधाई |
ओमकेश पांडेय. साल्हेवारा:-जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के साल्हेवारा थाना में पदस्थ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामनरेश यादव को पुलिस विभाग में निर्विवाद पच्चीस वर्ष सेवा देने एवं उनके इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में राज्यपाल महामहिम अनुसुईया उइके के हाथों से भारतीय पुलिस सेवा पदक से अलंकृत किया गया।
बता दें कि रामनरेश यादव वर्ष 1998 अविभाजित मध्यप्रदेश जिला पुलिस बल में आरक्षक(जी.डी.) के पद पर नियुक्त होकर वर्तमान में साल्हेवारा थाना में उप निरिक्षक के पद पर कार्यरत हैं ।
एवं राज्य सरकार एवं क्षेत्रवासियों के अनुरूप जुआ सट्टा, अवैध शराब पर लगाम लगाकर एवं क्षेत्र में शांति वातावरण स्थापित कर अपने दायित्वों का कुशल निर्वहन करने में कामयाबी हासिल किए हुए हैं।
उक्त पदक भारत के राष्ट्रपति के द्वारा राज्य के पुलिस अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक सराहनीय सुधार सेवा पदक एवं गृह रक्षण व नागरिक सुरक्षा पदक प्रदान किया जाता है।
पदक से सम्मानित होने पर क्षेत्र के जनप्रतिनियों एवं ग्रामीणों ने दी शुभकामनाऐ, इस अवसर पर प्रमुख रूप से ताहमीद खान, गंगू मेरावी, मंगल पटले, ललित सोनी, गंभीर दास, रिंकू पांडेय, प्रमोद उइके सहित समस्त थाना स्टाफ रहे मौजूद।