समय से वेतन न मिलने पर 27 सितंबर से स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लिया हड़ताल पर जाने का निर्णय
बिजनौर अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों की एक आपात बैठक दोपहर 2:00 बजे जिला पुरुष चिकित्सालय के सभागार कक्ष में की गई सभा की अध्यक्षता संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष डॉ राजीव रस्तोगी एवं संचालन मंत्री पुष्पा निगम द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष राजेश कुमार रवि ने बताया कि जब से जिला पुरुष चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय को महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध किया गया है उसी समय से मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन मिलने में बहुत परेशानी हो रही है लगभग दो तीन महा बीतने पर एक महा का वेतन मिल रहा है लगभग तीन माह होने जा रहे हैं और वेतन नहीं मिल पाया है जिससे अधिकारियो और कर्मचारियों को अपनी जीविका को चलाने में बहुत परेशानियों का काम सामना करना पड़ रहा है वेतन समय से दिलाए जाने के संबंध में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा समय-समय पर समस्त उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया कराया जाता रहा है। लेकिन मेडिकल कॉलेज के अधिकारी और कर्मचारियों की समस्या का कोई निदान नहीं किया गया है।
डाoबीoआरo त्यागी जी ने बताया कि यदि किसी अधिकारी/ कर्मचारी को किसी अन्य विभाग में संबद्ध किया जाता है तो उसको प्रति नियुक्ति भत्ता दिया जाता है लेकिन यहां कोई भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है।
अध्यक्ष डा राजीव रस्तोगी ने कहा कि हम मूल रूप से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हैं।
गजेंद्र कुमार शर्मा चीफ फार्मासिस्ट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मे कार्य रहे थे।जबकि विभाग हमारा आज भी वही है। हम सबको समय से वेतन मिल रहा था।चिकित्सा शिक्षा विभाग( मेडिकल कॉलेज से संबद्ध )होते ही अधिकारियो/कर्मचारियो को वेतन के लाले पड रहे है।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जो हमे समय से वेतन दे रहा था वह बजट कंहा चला गया है।
समस्त अधिकारियो और कर्मचारियों ने मांग रखी कि हमारा वेतन चिकित्सा शिक्षा विभाग से न देकर हमारे पैतृक विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से दिलाया जाए। क्योंकि जिला पुरुष एवं महिला चिकित्सालय बिजनौर के सभी अधिकारी और कर्मचारी मूल रूप से महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ के अधीन है जिससे समय से वेतन का भुगतान हो सके।
वेतन न मिलने के कारण मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला पुरुष और महिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों मे आक्रोश व्याप्त है सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि यदि दिनांक 26 -09 -2023 तक वेतन नहीं मिलता है। तो मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सभी अधिकारी और कर्मचारी दिनांक 27-09- 2023 से हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे। हड़ताल से आम जनता को होने वाली किसी भी परेशानी के लिए उच्च अधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।
सभा मे डा आर एस वर्मा,डा संजय शंकर,डा आर के डाबरे,डा नरेश जौहरी,डा संजय सिंह, डॉ रजनीश शर्मा, डॉक्टर रामकुमार ,डॉक्टर ओपी सिंह डॉक्टर प्रेम प्रकाश, स्टाफ नर्स सुदेश कुमारी, स्टाफ नर्स रजनी शर्मा ,स्टाफ नर्स जसकरण कौर, स्टाफ नर्स मधुलिका ,स्टाफ नर्स जैस्मिन, स्टाफ नर्स शैली, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी श्री आर पी सैमवाल, चीफ फार्मेसिस्ट गजेंद्र शर्मा, चीफ फार्मासिस्ट एस के अमोली, चीफ फार्मासिस्ट राम सिंह, चीफ फार्मासिस्ट अशोक भंडारी, फार्मासिस्ट आनंद प्रकाश, लैब टेक्निशियन जेपी सिंह, लैब टेक्नीशियन अंशुमन श्रीमती प्रभा बहुगुणा फार्मासिस्ट, कुमारी रत्ना हाउसकीपर, अमित भटनागर एक्स रे technician, टीकम सिंह सिंगर आई ऑप्टोमेट्रिस्ट, अवनीश त्यागी अकाउंटेंट, वार्ड बॉय राजकुमार,रिशिपाल, बृजेश सिंह, प्रेमचंद शर्मा, लेखपाल सैनी, अमर सिंह, गोविंद सिंह, तिलकराम, जगराम सिंह, ग्लैड बिन, दिनेश कुमार,मोहनलाल, स्वच्छक राजकुमार,प्रीतम लाल,अशोक कुमार, प्रमोद कुमार ,सुरेंद्र कुमार, आकाशदीप, श्रीमती विद्या देवी, विरासत खान वार्ड बॉय, हिमांशु सैनी वार्ड बॉय, कपिल कुमार सैनी वार्ड बॉय, डॉक्टर राजीव त्रिवेदी, संजीव कुमार फार्मासिस्ट अमित कुमार, फार्मासिस्ट संदीप कुमार, फार्मासिस्ट यश कुमार, फार्मासिस्ट कौशलेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट ,विशाखा त्यागी स्टाफ नर्स,अनामिका स्टाफ नर्स, राजन कुमार वरिष्ठ क्लर्क आदि उपस्थित रहे।