INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

संजीवनी संस्था द्वारा यातायात एवं सड़क सुरक्षा पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

*संजीवनी संस्था द्वारा यातायात एवं सड़क सुरक्षा पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन*

संजीवनी संस्था ने यातायात सुरक्षा और प्राथमिक उपचार सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 3 दिवसीय कार्यक्रम 'सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय' भारत सरकार के सहयोग से घूरपुर, प्रयागराज स्थित कृष्णा वाटिका में आयोजित किया गया।सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के मंत्र के साथ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद जी आरोग्य भारती संगठन मंत्री, डॉ एस० सी ०शुक्ल एनटी पी सी पूर्व निदेशक, विशिष्ट अतिथि श्री डॉ अजय कुमार मिश्रा हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ उमेश शर्मा आरोग्य भारती, विनोद त्रिवेदी प्रबंधक जे पी पब्लिक स्कूल, यातायात इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय, रजनी सिंह सामाजिक कार्यकर्ता अमर चंद्र पटेल पत्रकार, प्रमिला सिंह, श्री राम कार्यक्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय ने प्रशिक्षुओं को सड़क सुरक्षा के नियम विस्तार से बताए। संजीवनी के सचिव श्री उदित नारायण शुक्ल के प्रति ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने आभार प्रकट करते हुए ऐसे और भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन करने का अनुरोध किया, जिससे लोगो में यातायात और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हो। कार्यक्रम में 70 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया। साथ में प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र से सम्मानित किए गए।

मुख्य अतिथि श्री गोविंद जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज के रोजमर्रा के जीवन में लोग व्यस्त हैं, पर थोड़ा समय निकाल कर दुर्घटना पीड़ित जरूरतमंद लोगों को मदद करने से जीवन की सार्थकता सिद्ध होगी। हमें परोपकार और सेवा का भाव ही आगे बढ़ने की ऊर्जा देगा। इसी में वास्तविक प्रसन्नता मिलेगी।

 

डॉक्टर अजय मिश्रा ने फर्स्ट एड किट की अनुपलब्धता पर और प्राथमिक चिकित्सा में हर्बल दवाओं के इस्तेमाल पर जागरूक किया। नीम की पत्ती समेत कई औषधीय उपाय बताए, जिसका वैकल्पिक प्रयोग किया जा सकता है।

 एन टी पी सी के पूर्व निदेशक श्री एस सी शुक्ला ने, संजीवनी को 8 वर्ष से लगातार सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। और आगे कार्य जारी रखने का सुझाव दिया।

संजीवनी के सचिव श्री उदित नारायण शुक्ला ने कहा ये सभी 240 प्रतिभागी प्राथमिक उपचार के लिए तत्पर होंगे, और गुड सेमेरिटन बनने के लिए अपने आस पास के दूसरे लोगों को भी प्रेरित करेंगे।

 

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सीपीआर, प्राथमिक उपचार और जलने को स्थिति में उपचार संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया और चिकित्सकों और प्रशिक्षक की उपस्थिति में रोल प्ले करके प्रैक्टिकल अनुभव भी लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 

इस कार्यक्रम में हाईवे के नजदीकी दुकानदार, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण लोगो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, ये सभी ऐसे लोग हैं, जो घूरपुर हाईवे के नजदीक दुर्घटना वाले क्षेत्र पर गोल्डन आवर में पहुंच सकते है। इस सभी को प्रशिक्षण के साथ ही फर्स्ट एड किट वितरित किया गया।

 

 

गौरतलब है की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा घोषित किया है। ज्यादा से ज्यादा लोगो को यातायात नियमों की जानकारी और जागरूक बनाना इसका लक्ष्य है।

 

 कार्यक्रम में 70 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया। 

आयोजन में संजीवनी के कार्यक्रम संयोजक श्री सिद्धार्थ पांडे, कार्यकर्ता सिद्धार्थ शुक्ला और अजय भारद्वाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रशिक्षण विशेषज्ञ चिकित्सक और विशेषज्ञ श्री देवेश सिंह और सौरभ शुक्ला ने विस्तार से दिया।

संजीवनी संस्था दृढ़ संकल्प के साथ ऐसे 6 प्रशिक्षण शिविर लगाएगा, जहां क्षेत्र के नजदीकी और हाईवे से सटे इलाके के लोगो को 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें लगभग 240 लोगो को सड़क दुर्घटना संबंधी प्राथमिक उपचार पर विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

 

प्रयागराज से अमरचंद पटेल की रिपोर्ट