INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत से जुड़े महत्वपूर्ण मानकों को प्राथमिकता दे : सविता

सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत से जुड़े महत्वपूर्ण मानकों को प्राथमिकता दे : सविता

 

ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यशाला समिति सभागार में हुई सम्पन्न

 

निखिल सैनी, संवाददाता। राजस्थान के किशनगंज में 21 फरवरी कस्बा मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में बुधवार को भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर एवं प्रसा अनुसंधान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक किशनगंज एवं शाहबाद के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारीयों की ग्राम पंचायत संवेदीकरण विषय पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई।संस्था सचिव सविता गुप्ता तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में मुख्य अतिथि अतिरिक्त विकास अधिकारी विश्वनाथ नागर रहे।

ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यशाला में सविता गुप्ता तिवारी ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियो की सम्पूर्ण जानकारी दी। साथ ही सिविल कार्यों से संबंधित उत्पादों के मानक, कृषि व संबंध क्षेत्रों से संबंधित उत्पादों के मानक, सिंचाई जल आपूर्ति व स्वच्छता से संबंधित उत्पादों के मानक,स्टेशनरी व फर्नीचर से जुड़े उत्पादों के मानक,ऊर्जा और संरक्षण से जुड़े मानकों के बारे में संक्षिप्त रूप से अवगत कराते हुए बताया की भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विभिन्न उत्पादों हेतु अनुमानित 23 हजार से भी ज्यादा मानक तय किए गए है। कार्यशाला में दीपक कुमार ने मानकीकरण, अनुरूपता, मूल्यांकन, प्रयोगशाला, ज्वैलरी हॉलमार्किंग, मानकों के प्रकार व ग्राम पंचायतों के लिए महत्वपूर्ण मानकों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उपस्थित सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को बताया की ग्राम पंचायतों से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों में सर्टिफाइड उच्च गुणवत्ता संबंधित उत्पादों को प्राथमिकता देकर अपनी पंचायत का सर्वांगीण विकास कर सकते है।सविता ने ग्रामीण क्षेत्रों में आम उपभोक्ता मानकों और लाइसेंसों के बारे में जानकारी प्राप्त हेतु विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बीआईएस वेबसाइट, बीआईएस केयर ऐप, अपने मानकों को जानने, बीआईएस वार्ता आदि प्लेटफार्म पर ऑनलाइन जानकारी ले सकते है। साथ ही खरीददारी के दौरान उपभोक्ता सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग एवं विभिन्न प्रोडक्ट पर भारतीय मानक ब्यूरो के आईएसआई मार्क को देखकर ही खरीददारी करे।कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को बीआईएस केयर ऐप मोबाइल में डाउनलोड करवाया गया तथा ऐप के माध्यम से मिलने वाली आईएसआई मार्क एवं हॉलमार्किंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अंत मे अतिरिक्त विकास अधिकारी नवलकिशोर मीणा, ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष रजिया सुल्ताना सरपंच रेखा रानी ने बताया कि इस प्रशिक्षण को अपने पंचायत के कार्यो में क्रियान्वयन कर जानकारी का सदुपयोग करेंगे। अंत में संस्था प्रभारी द्वारा कार्यशाला में में शामिल होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।