सट्टे की खाईबाडी करने वाले दो सटोरिये गिरफ्तार।
निखिल सैनी, रिपोर्टर। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र कोतवाली नगर पुलिस ने आज दिनांक 12 जनवरी दिन गुरुवार को सट्टे की खाईबाडी करने वाले दो सटोरिये को मछली बाजार किदवईनगर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों का पहले भी थाना कोतवाली नगर में अपराधिक इतिहास रह चुका है। आरोपियों की गिरफ्तारी के इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली नगर उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रविन्द्र सिह, कांस्टेबल आदेश कुमार व राजीव कुमार शामिल है। फिलहाल पुलिस ने किदवाईनगर निवासी शहजाद उर्फ हडडी पुत्र लतीफ व इरफान पुत्र गुलफाम को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से 2345 रुपये नगद, पर्चा-सट्टा व दो नाजायज चाकू बरामद कर लिए है।