INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

संयुक्त किसान मोर्चा ने अनिश्चितकालीन धरना से निकला मोन जुलूस

बहादुर सिंह /अलीगढ़ गोंडा/।

आज बारह वें दिन संयुक्त किसान संगठनों ने इगलास गोंडा रोड ढांड पर चल रहे किसान संगठनों के अनिश्चितकालीन धरने से मुंह पर काली पट्टी बांधकर मोन जुलूस पूरे कस्बा गोंडा में निकाला धरना संयोजक चौधरी रामबाबू कटैलिया ने कहा हमारी सरकार से मांग है जब तक अनिल व निर्दोषों को न्याय नहीं मिलेगा व अनिल को रिहा नहीं किया जाता तब तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना गोंडा इगलास के ढांड पर चलता रहेगा वही भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा हमें न्याय चाहिए हम कभी पक्षपात की राजनीति नहीं करते हमने सरकार से मांग की है कि निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच कराई जाए जुलूस में बाबा राज सिंह भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह मास्टर उदयवीर सिंह चौधरी प्रहलाद सिंह सुखबीर सिंह हरीराज सिंह कैप्टन हरपाल सिंह वजीलाल गौतम महेंद्र सिंह धीरेंद्र सिंह राजेश गौतम सहित क्षेत्र के सैकड़ो किसान मौजूद रहे