श्रीमती मंजुला मेवाड़े को बुराहनपुर जिला प्रभारी बनाया ।
दिलीप वर्मा/मण्डलेश्वर ( निप्र ) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी और प्रदेश महामंत्री हिंतानद जी शर्मा की सहमति से महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी सिमासिंह ने श्रीमती मंजुला मेवाड़े सांसद प्रतिनिधि महिला बाल विकास व महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खरगौन को बुराहनपूर जिले का प्रभारी नियुक्त किया है इनकी नियुक्ति पर सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़ पूर्व विधायक राजकुमार मेव पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव श्रीमती छाया जोशी सरिता पाटीदार सुमन पाटीदार भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र पाटीदार सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर अमित पाटीदार वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश मोयदे मनोज शर्मा नितिन पाटीदार केदार खेड़े अंरिवंद हल्वे परीश चौहान राजेश पंवार रेखा सोलंकी मंजू शुक्ला दुर्गेशराजदिप भरत राठौड़ चैतन्य पटवारी अन्नी हल्वे तंरुणा तंवर टंटु वर्मा सन्दीप हिरवे आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।