INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

संस्कृत विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

संस्कृत विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित।

 

राजस्थान। भंवरगढ़ कस्बे के राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना बाजार भंवरगढ़ में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया विद्यालय के संस्था प्रधान मेघराज मराठा व विशाल सक्सेना ने बताया की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच इंद्रा शर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा संकुल प्रभारी महेश गौतम तथा विशिष्ट अतिथि विनोद गोयल नरेंद्र शिंह भट्टी सुरेंद्र शर्मा कांग्रेस नेता लियाकत अली मेव भाजपा नेता बाबूलाल नागर पंकज गोयल रितेश शर्मा विनोद सोनी रजनीकांत चौधरी समाजसेवी हरीश शर्मा मूलचंद कुशवाह हेमंत विजय शिक्षा संकुल महेश गोत्तम मुकेश वर्मा गिर्राज बंसल व सभी विद्यालयों के संस्था प्रधान व आजाद हुसैन अतिथि रहे कार्यक्रम से पूर्व सरस्वती वंदना की गई इसके पश्चात शाला परिवार द्वारा उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह व प्रसस्थि पत्र भेंटकर स्वागत सत्कार किया इस दौरान मुख्य अतिथि इंद्रा शर्मा विशिष्ट अतिथि पंकज गोयल ने वार्षिक उत्सव आयोजन पर अपने विचार व्यक्त किये तथा विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम के दौरान आकर्षक देशभक्ति व भगवान के भजनों पर नृत्य किया इस दौरान वर्ष भर में अपनी प्रतिभा से विद्यालय का ध्यान आकर्षण करने पर सर्वश्रेष्ठ बालको वह बालिकाओं को पुरस्कार किया गया जिसमें 8th में प्रथम आने पर नाजिया बनो 5 वी में सागर अधिक उपस्थिति के लिए कान्हा चंदेल सुप्रिया चंदेल वंशिका चंदेल को पुरस्कृत किया गया इस दौरान पूर्व में वर्ष भर विद्यालय विकास में योगदान देने वाले भामाशाओ का सम्मान किया गया मंच का संचालन शिक्षक आजाद हुसैन ने किया वह अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रधानाध्यापक मेघराज मराठा ने कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।

 

दिल्ली क्राईम प्रेस से बलराम ओढ़ की रिपोर्ट।