INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

एस.डी. काॅलेज ऑफ काॅमर्स में ’’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’’ के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन।

एस.डी.काॅलेज ऑफ काॅमर्स में ’’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’’ के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन।

मुजफ्फरनगर। एस.डी. काॅलेज ऑफ काॅमर्स में आज ’’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’’ के उपलक्ष्य पर इन्स्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल व विज्ञान संकाय के तत्वाधान में एक विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा नवाचार का प्रयोग करते हुए विभिन्न   व्यावहारिक माॅडल बनाये गये। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डा. सचिन गोयल, मुख्य अतिथि डा. मुकुल जैन, डा. संदीप मित्तल, डा.आलोक गुप्ता, विभागाध्यक्षा डा. मोनिका रूहेला डा. मानसी अरोरा व श्रीमति एकता मित्तल आदि के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया तथा सभी ने छात्र/छात्राओं को प्रतियोगिता की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का संचालन श्रीमति मोनिका पंवार के निर्देशन में अग्रता चैधरी ने किया। प्रतियोगिता में प्रियांशी, भूमिका, नीलू, आयशा, नजमी, सानिया, जिया, मुस्कान, इकरा, परी, माही, गरिमा , खुशी, दिव्यांशी, कृति, रिया, विदुषी, रितिका, शिवांगी, शुभम, अनम, अशरा, अनुशा, रहीम, वैष्णवी, शिया, ज्योति, अनन्या, राशी, निशांत, राघव, छाया, सुरभि, दीक्षिता, शगुन, साक्षी, सोनिया, अंजलि, भानू, आँचल, नैना, अनु, तनु, कृतिका, हर्षी, नेहा, मनीषा आदि छात्र/छात्राओं ने कार्यशील और गैर कार्यशील माॅडल के माध्यम से विज्ञान के क्षे़त्र में नई तकनीक व नई कार्य पद्धतियों को प्रद्र्शित किया। प्रतियोगिता में माइक्रोबायोलाॅजी समूह में प्रथम पुरस्कार चन्द्रयान आधारित कार्यशील माॅडल को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार मलेरिया के जीवन चक्र को प्रद्र्शित करने वाले माॅडल को दिया गया , तृतीय पुरस्कार भूकम्प मापी यन्त्र माॅडल को एवं सांत्वना पुरस्कार प्रकाश संश्लेषण माॅडल को दिया गया। इसके अलावा बी.एस.सी. बायोलाॅजी समूह मे प्रथम पुरस्कार वर्षा के जल का सदुपयोग माॅडल, द्वितीय पुरस्कार मशरूम उत्पादन, तृतीय पुरस्कार जैव ईंधन निर्माण एवं सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रूप से जीव कोशिका एवं परीसंचरण तंत्र माॅडल को दिया गया और बी.एस.सी. गणित समूह में प्रथम पुरस्कार गणितीय माॅडल, द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट सिटी, तृतीय पुरस्कार हाइड्रोजैल व सांत्वना पुरस्कार स्ट्रीट लाईट माॅडल को दिया गया। प्राचार्य डा. सचिन गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस , विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से हर साल 28 फरवरी को भारत में मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम ‘‘विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना’’ रही। अन्त में विभागाध्यक्षा डा. मोनिका रूहेला ने मुख्य वक्ता, शिक्षकों व सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि देश के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार आवश्यक है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जैसे आयोजन वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रसार में निश्चित रूप से सहायक सिद्ध हो सकते हैं। विज्ञान के द्वारा ही हम समाज के लोगों का जीवन स्तर अधिक से अधिक खुशहाल बना सकते हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा. सौरभ जैन, डा. बुशरा अकिल, डा. ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, डा. महेन्द्र सिंह, डा. नीरज कुमार, ओमकार सिंह, मोनिका पंवार, रजत धारीवाल, वंशिका गुप्ता, शिखा पाल, अंजली त्यागी, राखी धीमान, प्रियांशी दीक्षित, कमर रजा, संकेत जैन, अंकित चैधरी, नितिन गोयल, अनमोल, दीपक व मुसन्निफ आदि का सहयोग रहा।

दिल्ली क्राईम प्रेस रिपोर्टर निखिल सैनी