उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना समाप्त |
भाकियू अंबावता का बिजली बिलों को लेकर दो दिनों से चल रहा था धरना |
ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा शहरी बिल वसूलने का लगाया आरोप |
संवाददाता पंकज सिंह मांट-भाकियू अंबावता द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ मनमानी कर ग्राम पंचायत नौहझील में शहरी बिल वसूलने के विरोध में बिजली घर परिसर में दो दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मांट के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया है ।
जानकारी देते हुए भाकियू अंबावता के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि |
विद्युत विभाग द्वारा मनमानी करते हुए ग्राम पंचायत नौहझील से शहरी बिल वसूले जा रहे हैं।जो कि निंदनीय है। विद्युत विभाग कि मनमानी हम कदापि सहन नहीं करेंगे।इसी व आदि मांगों को लेकर मंगलवार से शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन चल रहा था। किसानों को एसडीओ समर्थ श्री वास्तव ने मनाने का प्रयास किया मगर वह नहीं माने व उच्चाधिकारियों के धरना प्रदर्शन पर आने की मांग पर अड़े रहे।दूसरे दिन बुधवार को धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी मांट इंद्र नंदन सिंह व क्षेत्राधिकारी मांट रविकांत पाराशर पहुंचे व किसानों को मनाते हुए आश्वासन दिया गया जिसपर किसान मान गए और धरना समाप्त कर दिया। मौके पर एसडीओ समर्थ श्री वास्तव, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह भाटी, उपनिरीक्षक प्रवेश कुमार के अलावा किसान विजय पाठक, उदयवीर चौधरी,आंशू पाठक, कपिल शर्मा, हरीशंकर गुप्ता, संजय पुजारी, शंकर त्रिपाठी, संतोष कटारा, कन्हैंया शर्मा, ओमप्रकाश पाठक,कालू अग्रवाल,छोटू पाठक आदि लोग मौजूद रहे ।