INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सेवा ही संकल्प के विचारों के साथ, बाबा शाह चल रहे डॉ कुंवर विजय शाह के पद चिन्हों पर

सेवा ही संकल्प के विचारों के साथ, बाबा शाह चल रहे डॉ कुंवर विजय शाह के पद चिन्हों पर

 

 दिनेश सोनगरा/खंडवा विगत 35 वर्षों का इतिहास देखें तो हरसूद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मध्य प्रदेश शासन के वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह जी हर संभव प्रयास किया है इस समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास हो इसी संकल्प के साथ क्षेत्र में कई सौगातें दी है,घर घर और खेत के तक बिजली पहुंचाई है, बच्चों के भविष्य उज्जवल बनाने हेतु मॉडल स्कूल, एकलव्य विद्यालय,कन्या विद्यालय, छात्रावास, सीएम सनराइज स्कूल, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, मेडिकल कॉलेज, गांव गांव तक रोड ,शुद्ध पीने का पानी ,पक्के मकान ,आयुष्मान भारत योजना, संबल योजना, बड़े-बड़े ब्रिज जैसी सुविधाएं क्षेत्र के लोगों को मुहैया कराई है इसलिए हरसूद विधानसभा के लोग डॉ कुंवर विजय शाह को अपना सच्चा जन योद्धा व जनसेवक मानते हैं, वर्तमान में ग्राम विकास यात्रा गांव गांव पहुंच रही है हर गांव में हर्षोल्लास के साथ जोर शोर से विकास यात्रा का स्वागत और डॉ कुंवर विजय शाह का सम्मान किया जा रहा है।

    हरसूद विधानसभा क्षेत्र के जिन गांव में डॉ कुंवर विजय शाह जी नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहां जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित शाह विकास यात्रा के साथ गांव में पहुंच रहे हैं विगत 35 वर्षों से डॉ कुंवर विजय शाह ने जो विकास की लकीर खींची है आज उसी लकीर को दिव्यादित्य शाह आगे बढ़ा रहे हैं,कल जब विकास यात्रा खलवा विकासखंड के दूरस्थ वन ग्राम दीदमदा, पार गुलाई, गुलाई माल, धामा ,सुंदर देव गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने दिव्यदित्य शाह का स्वागत व सम्मान उत्साह और खुशियों के साथ ढोलक के साथ किया, ग्रामीण ऐसा मान रहे हैं कि हमारे गांव में स्वयं डॉ कुंवर विजय शाह ही आए हैं,ओर उनका मानना भी जायज है क्योंकि श दिव्यादित् शाह भी सेवा और संकल्प के विचारों के साथ अपने पिता के पद चिन्हों पर आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि शाह परिवार ने अपना जीवन हमेशा से जनता की सेवा के लिए समर्पित किया है आज यही समर्पण भाव दिव्यादित् शाह में नजर आ रहा है।