INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तलोद सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिशुमाहोत्स 2025 का आयोजन किया गया

तलोद सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिशुमाहोत्स 2025 का आयोजन किया गया

सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल और ज्ञानदीप विद्यामंदिर का वार्षिकोत्सव शिशु महोत्सव-2025 दिनांक 30 मार्च 2025 को शाम को आयोजित किया गया। सभी विद्यार्थियों ने रामायण नाटक, देश भक्ति नाटक, शास्त्रीय नृत्य, गीता पाठ आदि प्रस्तुत किए। तलोद नगरपालिका की अध्यक्ष रमीलाबेन महेशभाई चावड़ा, तलोद तालुका के टीपीईओ  अमृतभाई पटेल, गुजरात राज्य योग बोर्ड Co-Ordinator साबरकांठा जिला अमीबेन विशालभाई पटेल शिक्षण समिति के रचनाबेन गाधी और अन्य सभी विशेष अतिथि उपस्थित थे और छोटे बच्चों को प्रोत्साहित किया। सभी विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रदर्शन किया था  

जीतूभा राठोड तलोद साबरकाठा