. *शिवसेना हाथ से गई तो बरसे उद्धव ठाकरे मातोश्री तक सिमटकर रह जाएगी उद्धव की पॉलिटिक्स*
शिवसेना विवाद के 8 महीने बाद उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग के फैसले के मुताबिक अब उद्धव ठाकरे शिवसेना प्रमुख नहीं रहेंगे. आयोग ने शिवसेना का सिंबल और पार्टी की चाभी एकनाथ शिंदे को सौंप दी है.चुनाव आयोग के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे ने शनिवार को मातोश्री में विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की. बैठक समाप्त होने के बाद उद्धव ने समर्थकों से भावुक अपील करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि से पहले मेरा धनुष-बाण चोरी हो गया है. आप सभी जनता के बीच जाएं और उन्हें यह बात बतलाएं.उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के आदेश को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लालकिला से ऐलान कर दें कि लोकतंत्र का अंत हो गया है. ठाकरे ने समर्थकों से कहा है कि भगवा ध्वज को फिर से लहराने के लिए गली-गली जाइए. उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया कि वे अब मशाल को ही आगे पार्टी का सिंबल बनाएंगे.