INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

शक्ति सिंह जी के परिवार द्वारा अपनी दादी की याद में तीसरा श्रेयान बॉक्सिंग मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन

साइबर सिटी गुड़गांव में शक्ति सिंह जी के परिवार द्वारा अपनी दादी की याद में तीसरा श्रेयान बॉक्सिंग मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया, यह टूर्नामेंट गुड़गांव का अब तक का सबसे बड़ा बॉक्सिंग टूर्नामेंट था गेस्ट टूर्नामेंट में 202 बच्चों ने भाग लिया, इस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अखिल फिटनेस और बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाऊंडेशन के 14 मुक्केबाजों ने भाग लिया, जिनमें से 7 मुक्केबाजों ने स्वर्ण पदक, 5 मुक्केबाजों ने रजत पदक और 2 मुक्केबाजों ने कांस्य पदक प्राप्त किया, इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर राव नरवीर सिंह ने बच्चों को पदक देकर सम्मानित किया ! 

अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन के मुक्केबाज पदक प्राप्त करने के बाद जब अकादमी में आए तो पार्षद ब्रह्म यादव जी ने बच्चों को सम्मानित किया और विश्वास दिलाया के आने वाले समय में अकादमी के खिलाड़ियों के लिए हर संभव मदद करेंगे।