INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

शूटर तनीशा डाबोदिया को हासिल हुए राष्ट्रिय शूटिंग चैंपियनशिप में तीन पदक

शूटर तनीशा डाबोदिया को हासिल हुए राष्ट्रिय शूटिंग चैंपियनशिप में तीन पदक 

 

 द्वारका! भोपाल में 66वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें सेक्टर-13 और 24 स्थित Aim POINT SHOOTING ACADEMY ki Shooter तनीषा डाबोडिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में रजत पदक हासिल किया है।

 

साथ ही दिल्ली की टीम से खेलते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर वर्ग में रजत पदक हासिल किया। इसी प्रकार टीम में खेलते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर वर्ग में चौथा स्थान हासिल किया।

 

तनीशा डाबोदिया 20 साल की उम्र में अच्छा खेलते हुए पदक हासिल कर रहे हैं और हाल ही में ही भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया कुमार सुरेन्द्र शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल कर उन्होंने देश का और क्षेत्र का नाम रोशन किया था। द्वारका की रहने वाली तनीशा डाबोदिया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपनी कोच उर्फ माता संगीता जी को दिया। तनीशा डाबोदिया की कोच संगीता जी ने बताया कि तनीषा डाबोडिया ने नेशनल में तीन पदक हासिल किए और इसके साथ ही ऑल ओवर इंडिया रैंकिंग में भी अच्छा स्थान हासिल किया। तनीशा दाबोदिया ने 18 साल की उम्र में कोच उर्फ माता संगीता जी के मार्गदर्शन में शूटिंग खेल की शुरुआत की थी और ढाई साल की कड़ी मेहनत का आज उन्हें फल मिल रहा है।