शूटिंग प्रतियोगिता में दिल्ली से तनीषा दबोडिया और ईशान जाधव के नाम गोल्ड मेडल।
हाल ही में गोवा में हुए 37वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता खेलों में दिल्ली से तनीषा दबोडिया और ईशान जाधव ने ना सिर्फ़ दिल्ली को रेप्रेज़ेंट किया बल्कि हम आपको बता दे की नेशनल लेवल पर आयोजित "कुमार सुरेंद्र शूटिंग कम्पटीशन" मध्य प्रदेश भोपाल में तनीषा दबोडिया और ईशान जाधव दोनो की जोड़ी ने फ़िर से 10 m pistol मिक्स इवेंट में बेहद रोमांचक मैच में हरियाणा के दिग्गज शूटर को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है ।
शूटर्स ने अपने करियर की शुरुआत Aim Point Shooting Academy से की जिसकी issf सर्टिफ़ायड कोच संगीता देवी है -जिसकी supervision में ही दोनो ने शूटिंग की आरंभ की थी ।
Dwarka में New Era Public School sector 25 में स्थित Aim Point Shooting Academy के issf certified कोच संगीता देवी ने मीडिया को बताया कि शूटर ने इस साल निशानेबाजी खेल में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ के साथ जैसे - बांह की ताकत में वृद्धि ,बेहतर मानसिक प्रसंस्करण,अच्छी सहनशक्ति, तनाव से राहत,संवर्धित दृष्टि,स्वस्थ मानसिकता,अनुशासन के साथ साथ इस academy के शूटरों ने अपने नाम ज़्यादा से ज़्यादा मेडल किए है जिसकी वजह से इस academy के शूटर Kamakshi Kumar (National,Khelo India And SGFI medalists)
Yashwant Kumar(National medalists)का चयन अंतरराष्ट्रीय लेवल के ट्राइयल में हुआ है ।अब अंतरराष्ट्रीय लेवल पर शूटिंग प्रतियोगिता में मेडल लाने की तैयारी है ।
ब्यूरो रिपोर्ट चंदन सिंह