झारखंड, आदित्यपुर। 2020 में आदित्यपुर लिक कॉलोनी में श्री श्री शनि देव जी का जन्मदिन मनाने की शुरुआत हुई थी। दिनांक 31 मई को भी उनका पांचवा साल जन्मदिन एल.आई.र्जी कॉलोनी के सभी संगठन द्वारा भाव रूप से मनाई गई हैं। जिसमें विशेष भूमिका में है इंद्रजीत शर्मा कोषाध्यक्ष रही। सोनू पोद्दार, रितेश भी मौजूद रहे।
संवाददाता निखिल सैनी, सहयोगी अभिषेक