श्री राम कॉलेज में एमबीए के छात्र-छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरित किये गये।
निखिल सैनी, रिपोर्टर। मुजफ्फरनगर में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार की ‘स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण’ योजना के अंतर्गत श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के एमबीए (अन्तिम वर्ष) में अध्ययनरत 108 छात्र/छात्राओं को निशुल्क टेबलेट वितरित किये गये, सभी छात्रों का चयन डिजिशक्ति पोर्टल के माध्यम से हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप रही। श्रीराम ग्रुप आफ कॉलेजेस के चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने टैबलेट पाने वाले छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा. पूनम शर्मा, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ. एसएन चौहान, प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल, निदेशक रिसर्च एसआरजीसी, डा आरपी सिंह, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन डॉ. सुचित्रा त्यागी, तथा अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।