INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन के समर्थन में जैन समाज ने रैली निकाली

  • श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन के समर्थन में 
  • जैन समाज ने रैली निकाली
  • राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन



  •  

दिलीप वर्मा/मंडलेश्वर (निप्र) नगर के सकल जैन समाज ने एक रैली निकाल कर राष्ट्रव्यापी श्री सम्मेद शिखर जी बचाओ आंदोलन का समर्थन किया । नगर के ऐतिहासिक झंडा चौक पर स्थित जैन स्मारक से रैली शुरू हुई जो एम जी रोड से बस स्टैंड कसरावद फाटा होती जिला न्यायालय परिसर स्थित एस डी एम कार्यालय पहुंची जहां कार्यपालिक दंडाधिकारी मुकेश डामर को जैन समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन का वाचन प्रवीण जैन ने किया । राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू , माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी , केंद्रीय वन एवम पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव एवम झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया है की झारखंड राज्य में स्थित जैन तीर्थ स्थल की पवित्रता सुनिश्चित की जाए यहां जैन धर्म के 20 तीर्थंकरों को मोक्ष प्राप्त हुआ था इस तीर्थ स्थल को सुरक्षित किया जाना चाहिए । इस तीर्थ क्षेत्र को झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर वन्य जीव अभ्यारण्य बना दिया गया है उक्त अधिसूचना को रद्द कर दिया जाय साथ ही इस क्षेत्र को मांस मदिरा की बिक्री से मुक्त क्षेत्र बनाकर पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया जाय। ज्ञापन देने वालो में पोरवाड़ समाज अध्यक्ष समीर जैन , श्री संघ श्वेतांबर समाज अध्यक्ष नवीन चंद जैन । सकल जैन समाज के पारस जैन , संतोष जैन ,शुभम जैन ,रितेश जैन , नीलय जैन ,हेमंत जैन ,राहुल जैन ,मनोज जैन , पंकज जैन , आय सी जैन , नयन जैनी ,अंतिम जैन , राकेश जैन , प्रमोद जैन प्रदीप जैन महिला मंडल से श्रीमती रचना जैन , मनोरमा जैन , कविता जैन , मुस्कान जैन इशिता जैन शामिल थे ।