INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर : श्रीराम कॉलेज में हुई हवाई फायरिंग के मामले में चार आरोपियों को थाना नईमण्डी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मुजफ्फरनगर : श्रीराम कॉलेज में हुई हवाई फायरिंग के मामले में चार आरोपियों को थाना नईमण्डी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

घटना में शामिल दो आरोपी सहारनपुर के निवासी।



निखिल सैनी, रिपोर्टर। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र नईमण्डी पुलिस ने श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेज मे हुए हंगामे व फायरिंग की घटना मे शामिल चार आरोपियों को एटूजेड टी प्वाईट से सुजडू अंडर पास को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है व एक किशोर अपचारी को भी अभिरक्षा में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने घटना मे प्रयोग किए गए अवैध शस्त्र को भी बरामद कर लिया है।



श्रीराम कालेज के सहायक अध्यापक/चीफ प्रोक्टर अमरदीप शर्मा ने दिन शुक्रवार दिनांक 23 दिसंबर को थाना नई मण्डी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जानकारी दी कि कुछ लोगों ने कालेज परिसर में घुसकर उनसे मारपीट की और अपशब्द कहे, साथ ही हवाई फायरिंग भी की। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की दो टीमो का गठन किया गया। जिसके बाद आज दिनांक 25 दिसंबर दिन रविवार को थाना नई मण्डी पुलिस ने घटना में शामिल रामपुरी मुजफ्फरनगर के निवासी हर्षित पुत्र पवन, जनकपुरी मुजफ्फरनगर के निवासी विवेक त्यागी पुत्र सुरेश कुमार, सिमलाना थाना क्षेत्र बडगांव जिला सहारनपुर के निवासी अजय प्रताप उर्फ टीनू पुत्र शेर सिहं व थाना क्षेत्र सरसावा जिला सहारनपुर निवासी शिवतवर उर्फ रितिक पुत्र पवन सिहं को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो तमंचे व कारतूस भी बरामद कर लिए हैं।



आरोपियों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नईमण्डी से थानाध्यक्ष महावीर सिहं चौहान, एस.आई. धर्मराज यादव, हेड कांस्टेबल तेजवीर सिहं, सुशील, सोनवीर सिहं, प्रशान्त, कांस्टेबल कुलदीप, मनेन्द्र, शैलेस, राहुल कुमार व कुलदीप का सरहनीय सहयोग रहा।