सिंघानी में हवन यज्ञ कर महर्षि दयानंद की मनाई 200 वीं जयंती - मास्टर बालुराम समाजसेवी |
आज गांव सिंघानी की व्यामशाला में शिक्षा एवं उद्धार समिति और आर्य समाज सिंघानी ने महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर गांव के बच्चों के खेल करवाकर उनको पारितोषिक देकर महर्षि जी के जीवन पर प्रकाश डाला। आर्य नरेश शर्मा ने बच्चों को ईनाम देकर बताया कि हमें महापुरुषों के चित्रों पर फूल- माला , मिठाई अर्पित न कर उनके द्वारा जीवन में किए गए संघर्षों से प्रेरणा लेकर के अपने जीवन में सत्य की राह पर चलकर अच्छे कार्यों के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए। इस अवसर पर आर्य नरेश सिघांनी, मास्टर सतपाल आर्य, मास्टर अन्नी सिंह, समाजसेवी मास्टर बालुराम, अमित बांबल़ उपस्थित रहे |