टोल कर्मियों ने सेना के जवान पर जान लेवा हमला किया थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा भूनी टोल से 6 टोल कर्मियों को किया गिरफ्तार
जनपद मेरठ थाना सरूरपुर मेरठ पुत्र कपिल व उसके दो साथी 1.शिवम 2 सुधीर के साथ गाली गलौच करने व लाठी डण्डो लोहे की रॉड से मारपीट करना व जान से मारने की नियत से हमला कर देने के सम्बध में वादी उपरोक्त द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना सरूरपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर आरोपियों को थाना सरूरपुर पुलिस ने टूटी पुलिया से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपियों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता
1.सचिन पुत्र मुकेश निवासी ग्राम पाचली थाना सरूरपुर मेरठ उम्र 30 वर्ष
2.विजय पुत्र अरुण निवासी करनावल थाना सरूरपुर मेरठ उम्र 25 वर्ष ।
3.अनुज पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम दुर्जनपुर थाना सरूरपुर मेरठ उम्र 28 वर्ष ।
4.अंकित पुत्र दारा सिंह निवासी ग्राम छुर थाना सरधना जनपद मेरठ उम्र 26 वर्ष ।
5.सुरेश राणा पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बढ़हल थाना दोघट जनपद बागपत उम्र 56 वर्ष।
6.अंकित शर्मा पुत्र नरेश निवासी ग्राम सूजती थाना दोघट जनपद बागपत उम्र 28 वर्ष गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.थाना प्रभारी सरूरपुर अजय शुक्ला उप निरक्षक अनिल कुमार
रिपोर्टर शाहिद हसन