INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

समारोह पूर्वक मनाया गया 74 वां गणतंत्र_दिवस

समारोह पूर्वक मनाया गया 74 वां गणतंत्र_दिवस |

वन मंत्री डॉ. शाह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली |



खंडवा/ जिले में गुरूवार को 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया तथा आयोजित परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के नागरिकों के नाम संदेश का वाचन किया तथा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया तथा रंग बिरंगें गुब्बारे छोडे़। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन बाई तनवे, महापौर अमृता यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर एस.एल. सिंघाड़े सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कर्मचारी व मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने वन मंत्री डॉ. शाह को मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित प्रदेश की उपब्धियों का संकलन पॉकेट बुक अद्भुत अतुल्य मध्यप्रदेश तथा जिला प्रशासन द्वारा विगत 18 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित पॉकेट बुक भेंट की। इस दौरान वन मंत्री डॉ. शाह ने लोकतंत्र सैनानियों को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।



स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में आकर्षक परेड आयोजित की गई। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम विश्नोई ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनों पर आधारित झांकिया निकाली गई तथा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रीमती सुंदरबाई गुप्ता को प्रथम स्थान, सेंट पायस स्कूल खण्डवा द्वितीय तथा जनजातीय विभाग छात्रावास के बच्चों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.वि. को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किए गए। सीनियर परेड में एस.एन. कॉलेज के छात्रों को प्रथम स्थान, जिला पुलिस बल (पुरूष) को द्वितीय तथा तृतीय पुरूस्कार एस.एन. कॉलेज की छात्राओं को दिया गया। जूनियर परेड वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल के एन.सी.सी. की छात्राओं को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान शौर्यदल को तथा तृतीय स्थान रेडक्रास एम.एल.बी. स्कूल को प्रदान किया गया। झांकियों में प्रथम स्थान कृषि विभाग को, द्वितीय स्थान जनजातीय विभाग को तथा तृतीय स्थान स्वास्थ्य विभाग की झांकी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी ने किया ।

दिनेश सोनगरा खंडवा