INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

जमीनी स्तर पर उतरकर लोगों को लगातार जागरूक कर रहे समाजसेवी।

जमीनी स्तर पर उतरकर लोगों को लगातार जागरूक कर रहे समाजसेवी

मेरठ। पश्चिमी यू पी के जिला मेरठ में दिनांक 18 जुलाई, दिन शुक्रवार को पिछले दो सप्ताह की भाती इस सप्ताह भी तीसरी साप्ताहिक बैठक/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली क्राईम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा राष्ट्रीय समाचार पत्र और भारतीय किसान यूनियन (मनीष) की टीम द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से संपूर्ण हिंदुस्तान से भ्रष्टाचारी, बेरोजगारी, अशिक्षा और जमीनी स्तर पर आने वाली समस्याओं को समाधान किस प्रकार किया जाए, विषय मुख्य रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं को दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर शाहिद हसन व भारतीय किसान यूनियन मनीष की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गोस्वामी ने जागरूक किया। ये मिटिंग लिसाड़ी रोड काला जादू वाली ये हमारे मेंबर फेमुदीन न्यूज स्पोर्ट जावेद मेवाती उनके घर सामने रोड पर हुई कार्यक्रम में मुख्य रूप से न्यूज सपोर्टर फौलाद कुरैशी, जावेद मेवाती, विज़रत खान, सदस्य फारुख भाई, मीडिया एसोसिएट प्रमोद कुमार व भारतीय किसान यूनियन मनीष के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

संवाददाता: शाहिद हसन, दिल्ली क्राइम प्रेस, मेरठ