INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

लगातार कई माह तक निशुल्क जल शिविर लगाकर सेवा करने वाले समाजसेवियों को किया गया सम्मानित।

लगातार कई माह तक निशुल्क जल शिविर लगाकर सेवा करने वाले समाजसेवियों को किया गया सम्मानित।

मुजफ्फरनगर। शहीद भगत सिंह एकता मंच द्वारा 23वीं जल सेवा का सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। यह जल सेवा मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर 04 मई को प्रारंभ हुई थी जिसको दिनांक 24 अगस्त को विश्राम दिया गया। सेवा करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का पुरूस्कार देकर सम्मान किया गया। संस्थापक अनमोल छाबडा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया गया। जिन कार्यकर्ताओं ने चार माह तक सुबह 7 बजे से सायं 8 बजे तक रात्रि सेवा की उनका धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें समाजसेवी भीमसैन कंसल,  देवराज पंवार जी, स्टेशन अधीक्षक पवन चौधरी, RPF इंसेक्टर विनीत गौतम थानाध्यक्ष, कमलकिशोर. प्रवीन कामर कार्यकम में विशेष रूप से श्री दीपक जी सफाईकर्मी का जो कि पूरे भारतवर्ष में 36वां स्थान प्राप्त किया उनका मंच द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में  अनमोल छाबडा महात्मा सर्वानन्द,  सतीश मलिक, श्याम मल्होत्रा, पवन मित्तल, जगदीश लाल नारंग, सुन्दर लाल नांरग, सतनाम छाबडा, इकनाल सिंह, राजकुमार साहनी, दलीप जी, ओमप्रकाश, राजेन्द्र भगजी, सुनील जी (एड०), सरदार इकबाल सिंह स० सेवा सिंह, विजय पाहूजा, प्रमोद प्रजापति, पुष्पेन्द्र तोमर, वासुदेव चावला, स० सुखदेव सिंह, प्रणव सिंघल, स० इन्दर पाल सिंह चावला, भगत सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, विशेष राजवाल, राहुल, सोनू वर्मा, मनीष सिंह निदेश कुमार पाहूजा, नीरज अग्रवाल, मलकीत सिंह, कृष्ण मल्हौत्रा, सचिन छाबडा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संवाददाता: निखिल सैनी, सहयोगी नीरज अग्रवाल