ख़बर प्रतापगढ़
पत्रकार सूरज सोनी प्रतापगढ़
दिल्ली क्राइम प्रेस
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कुशल निर्देश पर आज प्रतापगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था दिखी सख्त
आज प्रतापगढ़ के TSI संतोष शुक्ला अपनी ट्रैफिक व्यवस्था जाम वा हेलमेट वा सीट बेल्ट को लगाने के लिए सभी को आग्रह किया
जिले के राजपाल टंकी चौराहा, भंगवा चुंगी, सदर चौराहा, गाजी चौराहा, अंबेडकर चौराहा, पंजाबी मार्केट, चौक घंटा घर पर अपनी टीम के साथ लगे रहे ,TSI राजेश यादव,TSI राम आग्रे सिंह,HCTP नागेंद्र कुमार सिंह,HCTP प्रदीप सिंह, CTP बृजेश राय CTP अरविंद,CTP प्रभात पांडे,HCTP संत सरन,CTP इंद्रेश सिंह,HCTP दीन दयाल,,वा उनके सभी स्टाफ मौजूद रहे
वा सभी दो पहिया वाहनों को हेलमेट लगाने की अपील किए वही चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट लगा कर यातायात नियमों का पालन करने को कहा ,,,,