*खबर/ प्रतापगढ़*....
*दिल्ली क्राइम प्रेस*
*पत्रकार सूरज सोनी*✍️✍️
*लोकसभा 39 प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ एसपी सिंह पटेल कहा की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमें भरोसा जताया दिल से धन्यवाद*,
*समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन प्रतापगढ़ का उम्मीदवार भी हूं शीर्ष नेतृत्व को बहुत-बहुत आभार डॉ एसपी सिंह पटेल प्रतापगढ़ वासियो और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद*,
*18 वर्ष विधान परिषद का सदस्य भी रहे हैं डॉ एसपी सिंह पटेल, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्य और कर्तव्य को निर्वहन किए हैं और प्रतापगढ़ के लिए हम कोई नये नहीं है पहले से ही राजनीतिक में कदम रखे थे*,
*अगर प्रतापगढ़ की जनता हमको सांसद बनाती है तो मैं प्रतापगढ़ को वैकल्पिक स्वास्थ्य, शैक्षिक शिक्षा प्रथम प्राथमिकता दूंगा इसके साथ-साथ कुछ ऐसे विकास कार्य योजना में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण पुल का निर्माण आउला फैक्ट्री संबंधित, योजनाओं को व्यवसाय, किसान संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं का भी लाभ दिलाऊंगा*,
*अब देखना है प्रतापगढ़ जिले में टक्कर भाजपा ने, संगम लाल पर दोबारा भरोसा जताया है और सपा के डॉ एसपी सिंह पटेल पर हालांकि जनता जनार्दन किसके सर पर प्रतापगढ सांसद बनेगी ये तो आने वाला समय बताएगा*