INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पश्चिमी चंपारण मे 65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया के द्वाfरा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक तारीख 10 बजे एक घंटा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया

Bihar पश्चिमी चंपारण मे 65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया के द्वाfरा स्वच्छता पखवाड़ा  के अंतर्गत एक  तारीख 10 बजे एक घंटा स्वच्छता  अभियान का आयोजन किया

          अनूप कुमार जायसवाल/वाहिनी के द्वारा आज दिनांक 01/10/2023 को  स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक तारीख 10 बजे एक घंटा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वाहिनी और सीमा चौकियों  के आस पास के इलाके, गाँव, स्कूल  सार्वजनिक स्थान इत्यादि जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस कार्यक्रम में श्री अच्युत सिंह द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 65वी वाहिनी की अगुवाई में रेलवे ट्रैक तथा 10+2 सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा में स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
इसमे कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री धीरेन्द्र पत तिवारी, स्कूली बच्चे, शिक्षक गण  वाहिनी के अधिकारी गण, अन्य कर्मी तथा आम लोग भी सम्मिलित हुए ।