INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सशक्त भारत बनाने की दिशा में दिल्ली क्राइम के बढ़ते कदम

सशक्त भारत बनाने की दिशा में दिल्ली क्राइम के बढ़ते कदम

"दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा", जिसे संक्षेप में दिल्ली क्राइम प्रैस के नाम से जाना जाता है, आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इसके इस मुकाम तक पहुंचने में इसकी अवधारणाएं, कार्यप्रणाली, जन हित व जन लाभ के अनन्त कार्य तथा इसके निरंतर बढ़ते पाठकों की संख्या व लीडर्स का बहुत बड़ा योगदान है।
इसी  कड़ी में, दिल्ली क्राइम प्रैस के मुख्य स्तंभ राजकुमार कश्यप, जाने-माने लीडर अशोक कुमार तथा दिनेश शर्मा, 28 दिसंबर रविवार के दिन, दिल्ली में वेलकम मैट्रो स्टेशन पर परमजीत सिंह से मिले तथा उनको अशोक कुमार ने अपनी ओर से, दिल्ली क्राइम प्रैस का प्रमोशन करता एक बैनर तथा दिल्ली क्राइम प्रैस के की-रिंग व समाचार पत्र सम्मान सहित प्रदान किए। ज्ञात रहे कि परमजीत सिंह ने न केवल स्वयं मीडिया एसोसिएट के रूप में दिल्ली क्राइम प्रैस के साथ जोड़ा बल्कि अपने सुपुत्र शाम लाल को भी मीडिया एसोसिएट के रूप में ज्वाइन करवाया, जिसका प्रमोशनल बैनर बनवा कर दिल्ली क्राइम प्रैस टीम द्वारा दिया गया। अलावा इसके परमजीत सिंह को उपहार स्वरूप दिल्ली क्राइम प्रैस डायरी तथा की-रिंग भी प्रदान किए गये।
इसके साथ ही राजकुमार कश्यप ने परमजीत सिंह को दिल्ली क्राइम प्रैस के माध्यम से मिलने वाले मान-सम्मान पर प्रकाश डालते हुए एक अच्छा लीडर बनने के लिए जरूरी टिप्स भी दिए, तो दिनेश शर्मा ने पत्रकारों के विशेषाधिकारों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते उनको पत्रकारिता का कोर्स करने के लिए प्रेरित किया।
दिल्ली क्राइम प्रैस में आने से पूर्व, परमजीत सिंह कईं देसी-विदेशी कंपनियों में ऊंचे पदों पर अपने नाम का डंका बजा चुके हैं परन्तु अशोक कुमार से मिलने के बाद, परमजीत सिंह को दिल्ली क्राइम प्रैस की कार्यप्रणाली तथा सिद्धांत इतने पसंद आए कि आप तत्काल दिल्ली क्राइम प्रैस के मीडिया एसोसिएट बन गये तथा दिल्ली क्राइम के प्रचार-प्रसार में अपना तथा अपने परिवार के माध्यम से भरपूर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
परमजीत सिंह ने दिल्ली क्राइम प्रैस का धन्यवाद करते हुए, एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक तथा एक अच्छा सुलझा हुआ लीडर बनने के प्रति प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित की।
इस मीटिंग के पश्चात टीम ने अपनी दूसरी मीटिंग के लिए नोएडा का रुख किया

दिनेश शर्मा/दिल्ली क्राइम प्रैस