गोवंश मांस बरामदगी पर एसएसपी का सख्त एक्शन,शाहपुर थानाध्यक्ष बदले
मुजफ्फरनगर:- शाहपुर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में गोवंश मांस की बरामदगी के बाद जनपद की पुलिस व्यवस्था में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। इस गंभीर और संवेदनशील मामले को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर थाना प्रभारी मोहित चौधरी को पद से हटाकर एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि गजेंद्र चौधरी को शाहपुर का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
गोवंश मांस की बरामदगी को लेकर पुलिस विभाग के साथ-साथ शासन स्तर पर भी नाराजगी सामने आई थी। इसी के मद्देनज़र एसएसपी ने यह कड़ा फैसला लेते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा की इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, मामले की गहन जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इस अवैध गतिविधि के पीछे किसी स्तर पर मिलीभगत तो नहीं थी। प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि जांच के दौरान यदि अन्य किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई, तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जा सकती है।
एसएसपी की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई को जनपद में ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के सख्त क्रियान्वयन के रूप में देखा जा रहा है। आम जनता में भी इस निर्णय से यह संदेश गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस अब और अधिक कठोर रवैया अपनाएगी। प्रशासन का साफ कहना है कि जनभावनाओं से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी