INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

बिहार छपरा में दिल्ली क्राइम प्रेस का सफल मीटिंग सम्पन्न

बिहार छपरा में दिल्ली क्राइम प्रेस का सफल मीटिंग सम्पन्न

बिहार जिला छपरा में  दिल्ली क्राइम प्रेस के आर एन सिंह द्वारा  मीटिंग नंद जी सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बहुत बढ़िया से हुआ है l  यहाँ पर जो भी मेंबर आए थे जो भी दिल्ली क्राइम के बारे में और प्लान के बारे बताया गया काफी उत्साहित होकर बड़े ध्यान से सुना l इनका उत्साह दिल्ली क्राइम  के प्रति देखने लायक था l इन लोगो द्वारा  दिल्ली क्राइम  प्रेस के संगठन को आगे बढ़ाने में काफी उत्सुकता दिखा l नंद जी सिंह ने कहा मैंने इसके सहारे कई सामाजिक कार्य किया जो लोगो ने काफी सराहा l इनके बातों को सुनकर सभी लोग काफी उत्साहित दिखे और दिल्ली क्राइम प्रेस के साथ जुड़ने के अपने अपने फॉर्म को भरे l