INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पीतमपुरा, दिल्ली में दिल्ली क्राइम प्रैस मीटिंग का सफल आयोजन

पीतमपुरा, दिल्ली में दिल्ली क्राइम प्रैस मीटिंग का सफल आयोजन

 

दिनेश शर्मा/दिल्ली क्राइम प्रैस

सूर्य का प्रकाश घटाटोप तिमिर को भी पल भर में छिन्न-भिन्न कर देता है। उपरोक्त कथन की सत्यता की पुष्टि 5 दिसंबर 2025 को शुक्रवार के दिन  पीतमपुरा, दिल्ली में हो गयी। ज्ञात रहे कि मुकेश कुमार ने दिल्ली क्राइम प्रैस के साथ जुड़ने के चंद दिन बाद ही अपने माध्यम से 5 लोगों को दिल्ली क्राइम प्रैस के साथ जोड़ दिया और बोनस के रूप में न केवल पैसा अर्जित किया बल्कि अपने पहले प्रमोशन के रूप में News Supporter का नया पद भी ग्रहण किया। अपनी इस उपलब्धि की खुशी को न छिपाते हुए मुकेश कुमार ने अपने पीतमपुरा, दिल्ली स्थित कार्यालय में दिल्ली क्राइम प्रैस के जाने-माने तथा मुख्य स्तंभ राजकुमार कश्यप तथा गुरूग्राम के सक्रिय पत्रकार व लीडर अशोक कुमार को सादर आमंत्रित किया। इस मीटिंग में सुमित,सनी,पुष्पेंदर,राहुल,लक्ष्मण,रविंदर,मुकेश कुमार,राज कुमार,अशोक,अंजलि,मालती शर्मा,नेहा और दीपिका उपस्थित थे। राजकुमार कश्यप ने उपस्थित लोगों को न केवल दिल्ली क्राइम प्रैस की नीतियों तथा प्लान से परिचित करवाया बल्कि अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए तो अशोक कुमार ने सरल उदाहरण देते हुए, छोटे-छोटे कदमों की सहायता से, दिल्ली क्राइम प्रैस की ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा दी। इसके साथ ही अशोक कुमार ने अपनी ओर से मुकेश कुमार को दिल्ली क्राइम प्रैस की टाई तथा दो बैनर भी भेंट किए, जिन के प्रदर्शन से न केवल मुकेश कुमार का अपने क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा बल्कि दिल्ली क्राइम प्रैस के नाम का भी बोलबाला होगा। मीटिंग के समापन पर मुकेश कुमार ने उपस्थित सभी लोगों का मीटिंग में आने के लिए आभार व्यक्त किया तथा दिल्ली क्राइम प्रैस के माध्यम से अपने क्षेत्र में अनेकानेक जन हित के सामाजिक कार्यों को करवाने में रुचि भी दिखाई।