INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

गुरूग्राम ब्रांच आफिस में दिल्ली क्राइम प्रैस मीटिंग का सफल आयोजन

गुरूग्राम ब्रांच आफिस में दिल्ली क्राइम प्रैस मीटिंग का सफल आयोजन

 

दिनेश शर्मा/गुरूग्राम:

रविवार 16 नवंबर को सायं 7 बजे से दिल्ली क्राइम प्रैस के गुरूग्राम ब्रांच आफिस में दिल्ली क्राइम के NGO के कर्मठ तहसील हेड तथा सक्रिय प्रैस रिपोर्टर अशोक कुमार की अध्यक्षता में एक जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली क्राइम प्रैस के पाठकों तथा लीडर्स को पूरी व नयी जानकारियां देना था। इस मीटिंग में शामिल होने वाले पाठक और लीडर्स ही नहीं थे बल्कि नये मेहमानों ने भी इसमें भाग लिया। मीटिंग का शुभारंभ अशोक कुमार ने अपने परिचय के पश्चात् उपस्थित लोगों के स्वागत् भाषण से किया। तत्पश्चात् दिनेश शर्मा ने अपने परिचय के बाद दिल्ली क्राइम प्रैस के माध्यम से  मिलने वाले  सामाजिक व कानूनी सहायता पर संक्षिप्त प्रकाश डाला तो प्रैस रिपोर्टर पप्पू कुमार ने सभी को दिल्ली क्राइम प्रैस के रिपोर्टर के प्रभाव संबंधित अपने संस्मरण बताए। इंद्रजीत कौशिक ने दिल्ली क्राइम प्रैस के जन हित कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उड़ीसा के तहसील हेड शंभू कुमार ने उड़ीसा में दिल्ली क्राइम प्रैस के वर्चस्व को जोर-शोर से बढ़ाने तथा पूरे देश में डंका बजाने पर जोर दिया। इसी प्रकार अन्य लीडर्स ने अपने-अपने शब्दों में दिल्ली क्राइम प्रैस के प्रति लोगों की रुचि तथा इसके आई कार्ड के माध्यम से मिलने वाले अन्य लाभों से परिचित करवाया। एक बार फिर से अशोक कुमार ने मंच संभालते हुए सभी लोगों को दिल्ली क्राइम प्रैस के तीनों प्लान्स तथा उनके द्वारा होने वाली अतिरिक्त कमाई पर संक्षिप्त प्रकाश डाला, जिसको नये सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सुना तथा अपनी शंकाओं का निवारण करवाया। मीटिंग के बाद अशोक कुमार ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार दो लकी ड्रा निकाले। जिसके विजेता इंद्रजीत कौशिक तथा नई मेहमान गीता शुक्ला रही। बाकी सभी सदस्यों को दिल्ली क्राइम का बैज लगाकर व एक पैन दे कर सम्मानित किया गया।  दिल्ली क्राइम प्रैस के 'पाठक प्रोत्साहन योजना' के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान देने पर अशोक कुमार तथा दिनेश शर्मा ने नोएडा के सन्नी कुमार,अतुल कुमार और छोटू कुमार तथा गुरूग्राम के धर्मेन्द्र कुमार,राजेन्द्र और संजय गाबा को अपनी ओर से विशेष बैनर दे कर सम्मानित किया। तत्पश्चात् सभी सदस्यों को हल्का जलपान दिया गया। सभी सदस्यों की ग्रुप फोटो के साथ ही सफल मीटिंग का समापन कर दिया गया। नोएडा के अतुल कुमार,सन्नी कुमार और छोटू कुमार, दिल्ली से सविता वर्मा, भगवती प्रसाद,लोकेश कुमार तथा मुकेश कुमार ने और गुड़गांव के पप्पू कुमार,शंभू प्रसाद,गीता शुक्ला, राजेन्द्र, धर्मेन्द्र ढ़ल, गिरधारी मिश्र,आविस कुमार, संजय गाबा,राजीव सैदा और मोनू ने भाग लिया।