तीसरी बार मुज़फ़्फ़रनगर बीजेपी के ज़िला अध्यक्ष बने सुधीर सैनी
नारो से गूंज उठा मुज़फ़्फ़रनगर का गांधीनगर स्थित बीजेपी कार्यालय, 36 दावेदारों में से फिर से सुधीर सैनी ने मारी बाज़ी, बाकी 35 दावेदारों के समर्थकों में निराशा, लेकिन के खेमे में खुशी की लहर, चुनाव अधिकारी पूरन लाल लोधी के अलावा मंत्री मंत्री केपी मलिक, कपिलदेव और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान समेत कई क़दावर बीजेपी नेता रहे मौजूद ।
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी