INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सुहागी के अग्नि पीड़ितों को पक्के मकान मिलेंगे

सुहागी के अग्नि पीड़ितों को पक्के मकान मिलेंगे

-----------

राशन, बर्तन और कपड़े व बिस्तर भी वनमंत्री डॉ. शाह ने कराएं उपलब्ध

-----------

दिनेश सोनगरा खंडवा/प्रदेश के वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने आज खण्डवा जिले के खालवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुन्दरदेव के ग्राम सुहागी का निरीक्षण किया। जहां कल अचानक आग लग जाने से लगभग 28 मकान पूर्ण रूप से जल गए थे। मकान जल जाने के कारण पीड़ित हुए परिवारों से भेंट कर उन्हें सहायता के रूप में पूर्ण रूप से मकान बनवाकर देने का आश्वासन दिया तथा तात्कालिक मदद के रूप में अपनी ओर से प्रत्येक परिवार को 5-5 हजार रूपये कीमत के भोजन बनाने के बर्तन देने की घोषणा की। साथ ही 20 बल्ली तथा 50 बांस प्रत्येक परिवार निःशुल्क दिए जाने के लिए भी कहा। इसके अलावा शासन की ओर से प्रत्येक परिवार को 2-2 गद्दे एवं 2-2 रजाई, 25-25 किलो गेहूं और 25-25 किलो चावल इस प्रकार प्रत्येक परिवार को 50 किलो अनाज, पहनने के कपड़े दिए गए। 

 वन मंत्री डॉ. शाह द्वारा सभी पीड़ित परिवारों की स्वास्थ्य जांच तत्काल करने के निर्देश दिए तथा पीड़ित परिवारों को ढ़ाढ़स बंधाया। साथ ही बच्चों की पढ़ाई एवं गांव में बंद पानी की मोटर की तत्काल बाईडिंग कराने के निर्देश दिए। मंत्री डॉ. शाह ने जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को एक सप्ताह तक चाय, पानी, नाश्ता तथा दोनों समय का भोजन दिया जायें तथा शासन की ओर से दी जाने वाली मदद में इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर दिए जाने हेतु कहा गया है, जिनका कार्य 15 दिन के अंदर शुरू किया जायेगा। इसके अलावा शासन द्वारा सभी प्रकार उचित मदद दी जायेगी। 

 वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि चलती विधानसभा से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मुझे आदिवासियों के आंसू पोंछने के लिए भेजा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी निर्धन व्यक्ति का दिल न दुखे। उन्हें मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद उन तक पहुंचाई जाए। वन मंत्री ने कहा कि गरीब के लिए माथे की छत सबसे बड़ा सपना होता है। मंत्री डॉ. शाह उस समय द्रवित हो उठे, जब एक महिला ने 500 रूपये के नोट की गड्डी अधजली बताई। महिला फफककर रो पड़ी। मंत्री श्री शाह ने महिला को ढांढस बंधाते हुए कहा कि जब तक तुम्हारा यह भाई विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहा है। सरकार में मंत्री है, तो चिंता न करें और जो हो गया, उसे भूल जाएं तथा आगे का जीवन व्यवस्थित हो, इस तरह का काम करें। इस दौरान सीसीएफ आरपी राय, डीएफओ देवांशु शेखर, एसडीएम हरसूद दलीप कुमार, टीआई खालवा, सीईओ खालवा श्री के.के. उईके सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।