INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

ग्रामीण पत्रकारों ने सुखबीर शर्मा को पुनः सर्व सहमति से चुना जिला अध्यक्ष

ग्रामीण पत्रकारों ने सुखबीर शर्मा को पुनः सर्व सहमति से चुना जिला अध्यक्ष

रवीकरन सिंह / अलीगढ़/ नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिना बैनर की चलेगा पत्रकार संगठन।

उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी रहेंगी समस्त इकाई व पदाधिकारी।

ग्रामीण पत्रकार एकता जिंदाबाद के लगे नारे।



अलीगढ़- ग्रामीण पत्रकारों की मंगलवार 3 जनवरी 2023 को अलीगढ़ शहर के लोधा हाईवे स्थित जीएस होटल में बैठक बुलाई गई। बैठक में जिला कार्यकारिण, पांचों तहसील इकाइयों के अध्यक्ष के अलावा संगठन के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ.रामकुमार शर्मा के द्वारा की गई बैठक का सफल संचालन जिला महासचिव अमित शर्मा के द्वारा किया गया।



बैठक का संचालन करते हुए अमित शर्मा ने सर्वप्रथम समस्त पांचों तहसीलों के अध्यक्षों का उद्बोधन कराया जिसमें सभी से अपने विचार सुझाव रखने के लिए कहा, जिसमें तहसील अध्यक्ष उमेश वर्मन खैर, के.पी राजपूत अतरौली, बहादुर सिंह इगलास, जितेंद्र शर्मा कोल, अमित जादौन महानगर इकाई, गभाना तहसील से सत्या पंडित सभी ने कहा कि हम जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा से निवेदन करते हैं कि आप अपना ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा किया गया प्रमोशन अस्वीकृत करें प्रदेश इकाई को अवगत करा दें, अलीगढ़ जनपद में ग्रामीण पत्रकार किसी बैनर के मोहताज नहीं है। उनका प्रमोशन जो किया गया है। वह गलत है अलीगढ़ के ग्रामीण पत्रकार साथी श्री शर्मा के किये गये प्रमोशन से नाखुश हैं। उन्होंने बैठक में कहा कि हम आपको बिना बैनर के पुनः जिला अध्यक्ष चुनते हैं आप हमारे जिलाध्यक्ष थे और हमेशा रहेंगे हम सभी पत्रकार आपके नेतृत्व में ही कार्य करते रहेंगे । बैठक में उपस्थित वरिष्ठ साथियों में राकेश गौतम व गौरीशंकर शर्मा, अनार सिंह जी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व को ग्रामीण पत्रकारों की भावना से शीघ्रता अवगत कराया दिया जाये भेजा जाए। जिसमें 15 दिन में जवाब देने की बात भी लिखी जाय । वह पूरे घटनाक्रम को लिखकर उन्हें अवगत कराया जाए। अगर 15 दिन में जवाब नहीं आता है तो अलीगढ़ जनपद के समस्त ग्रामीण पत्रकार एक अलग संगठन का संचालक करते रहेंगे । जब तक संगठन नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुखबीर शर्मा के दिशा निर्देशन में यथास्थिति में पत्रकार हित में कार्य करता रहेगे। वहीं सुखबीर शर्मा ने कहा कि सभी साथी धैर्य रखें जोश में होश न खोये आपकी बैठक में हुई चर्चा के आधार पर लिखा पढ़ी की जाएगी, प्रदेश नेतृत्व आपकी हर बात का संज्ञान लेकर पुनः उचित निर्णय लेगा ऐसी मुझे आशा है । कहा कि आपने मुझे जो प्यार, संमान आप लोगों ने मुझे दिया है मैं उसे बखूबी निभाता रहूंगा। जिले में कहीं भी पत्रकार उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। पत्रकार एकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समस्त इकाइयां जिस प्रकार से चल रही थी उसी प्रकार से चलती रहेंगी। जिला इकाई में पदाधिकारी थे वह वैसे ही रहेंगे। संगठन सुचारू रूप से चलता रहेगा। फिलहाल संगठन बिना किसी के बैनर के तले कार्य करेगा। 15 दिन के अंतराल में प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से जवाब नहीं आता है तो उस स्थिति में आप सब की सहमति के आधार आगे की कार्यवाही पर विचार किया जाएगा। बैठक में समस्त इकाइयों के तहसील अध्यक्ष व सदस्यों ने सुखबीर शर्मा को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने उद्बोधन में प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा किए गए बदलाव को गलत बताया है। सदस्यों ने कहा कि संगठन को अगर जिलाध्यक्ष बदलना ही था तो जो संगठन के सक्रिय सदस्य थे। उनमें से किसी एक को बनाते इस प्रकार प्रदेश नेतृत्व ने संगठन के द्वारा रातों-रात जिला अध्यक्ष बदल दिया गया है ऐसी क्या इमरजेंसी आगयी थी यह कतई नियम के विरुद्ध है। बैठक में अनेकों पत्रकार उपस्थित रहे।