सुल्तानपुर के अंतर्गत थाना अखंड नगर के क्षेत्र में बाइक और स्कॉर्पियो के टकराने से 5 की मौत
अखंड नगर थाना के क्षेत्र में पूर्व विधायक सपा नेता बघेली राम जीके सहयोगी के स्कॉर्पियो सेमोटरसाइकिल पे सवार 3 युवक की मौत और बताया जा रहा है की कुल मिलाकर 5 लोग की मौत और 7 लोग घायल हैं वहीं पर अखंड नगर के निवासी गाड़ी को काट के सबको निकालकर देखा कि 5 लोग की मौत हो गई नजदीकी थाना अखंड नगर में फोन किया गया और वहां एंबुलेंस को लेकर पुलिस अपने साथ ले गई और घायल व्यक्तियों को सीएससी अखंड नगर ले जाया गया पता लगा की उनकी दैनिक स्थित बहुत ही कठिन है जिससे वह बचने के हालत में नहीं हैं
अभिषेक भारती पत्रकार