राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सोमवार रात सड़क धंसने को लेकर अचानक एक अनोखी घटना सामने आई
एक बड़ा हिस्सा मुख्य सड़क का धंस गया, जो इस इलाके में लोगों के बीच अचानक उलझनों का कारण बन गया. इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है
वह के निवासियों का कहना है कि अब यही डर लगा रहता है कि न जाने कब कौन सी सड़क धंस जाए। हमें ऐसा डर लगा रहता है कि हम चल रहे हैं, न जाने कब जमीन के नीचे धंस जाए। अब आप ही बताइए कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है।” वहीं, उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, “सरकार तो बहुत तरह के दावे करती है। अब स्थिति ऐसी बन चुकी है कि किसी को भी सरकार पर भरोसा नहीं है। अब यह जो सड़क धंसी है, ये काफी गहरी है।अब यहां पर रोजाना हाई ट्रैफिक देखने को मिलेगा ऐसे मैने निवासी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है गड्ढा काफी बड़ा है जिस सड़क पे ये घटना हुई वो बहुत व्यस्त सड़कों में से एक है। अब देखना ये है कि सरकार इसे पे क्या एक्शन लेती है और कितनी जल्दी इसको भरा या ठीक किया जाएगा
विपिन दीवान की रिपोर्ट