उ प्र कुशीनगर के पड़रौना मे लोक सभा का चुनाव प्रसार जोरों पर सभी दल अपना अपना प्रचार प्रसार मे अंतिम ताकत झोंके
राज हुसैन/कुशीनगर पड़रौना में लोकसभा चुनाव तेजी पर चल रहा है जिसमें अपने प्रचार प्रचार प्रसार प्रचार प्रसार के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य पडरौना में स्थित स्काईलार्क होटल में आए उत्तर प्रदेश कुशीनगर पडरौना आगामी 1 जून शनिवार को कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के पडरौना स्थित होटल स्काईलार्क में सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा आज दिन में लगभग 12:00 बजे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ एक आम बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता विद्रोही धनपत राम मौर्य पूर्व मंत्री ने किया पूर्व मंत्री के आगमन को लेकर बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता उपस्थित नेताओं ने घंटे विचार किया पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सभा को सफल बनाने हेतु फैसला लिया गया मौके पर आर के मौर्य , रिंकू पांडे इत्यादि सभी लोग मौजूद रहे।