मुजफ्फरनगर : थाना रामराज पुलिस ने एक तमंचा, रिवाल्वर व कारतूस के साथ एक पकड़ा।
निखिल सैनी, रिपोर्टर। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र रामराज पुलिस से एस.आई. वीरनरायण सिंह, के प्रसाद, हेड कांस्टेबल खूबचंद व कॉन्स्टेबल रुपकिशोर ने चेकिंग के दौरान दिनांक 13 जनवरी, दिन शुक्रवार को थाना क्षेत्र बुढ़ाना के ग्राम जौला के एक निवासी हारून पुत्र दफेदार को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस को एक तमंचा, दो कारतूस व एक रिवाल्वर भी बरामद हुई है।