रिपोर्ट सीमा शर्मा राजू कश्यप
मगोर्रा......... मथुरा
तालाब में तीन सगे भाइयों की डूबने से दर्दनाक मौत।
आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित ।
मां ने कहा कहां गए मेरे छैईया अब कौन है धीर धरईया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला मथुरा जनपद के थाना मगोर्रा मैं गाय को बचाने के लिए पोखर में उतरे तीनों सगे भाई पोखर में डूब गए पोखर में डूबने से तीनों भाइयों की मौत हो गई तीन बेटों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को गाय को बचाने के लिए तीन सगे भाई एक-एक करके तीनो भाई पोखर में चले गए पोखर में बने गहरे गड्ढों में फंसने के कारण तीनों डूब गए आनन-फानन में तीनों को हॉस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया आपको बता दें कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 11:00 बजे मगोर्रा कस्बे के मोहल्ला अजीत पट्टी निवासी सुंदर सिंह के तीन पुत्र मोनू पाँच वर्ष पंकज सात वर्ष और सोनू दस वर्ष गाय को बचाने के लिए एक-एक करके पोखर में उतर गए पोखर में गहरे गहरे गड्ढे में फंसने के कारण तीनों ही एक एक करके पानी में डूब गए चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पोखर पर पहुंच गए बमुश्किल तीनों को पोखर से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया परिवार में कोहराम मचा हुआ है जिसने भी इस घटना को सुना वह अपने आप को रोक न सका सूचना के बाद सीओ राममोहन ब एसडीएम कमलेश गोयल विपिन सिह प्रमुख एवं प्रधान मगोर्रा मोके पर पहुंचे और कानूनी कार्यवाही कराते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी