तलाक के 06 माह बाद भी मां और बच्चे को परेशान कर रहा युवक, जान से मारने की दे रहा था धमकी, दिल्ली क्राईम टीम ने की सहायता।
निखिल सैनी, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में ढलाई वाली गली लिसारी गेट, रशीद नगर में रहने वाली आतिका परने शाहरुख का पहला पति 06 माह पूर्व तलाक होने के बावजूद भी लगातार परिवार को प्रेसान कर रहा था साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। जिसके बाद 31 अक्टूबर, दिन सोमवार को हिम्मत इतनी बढ़ गई कि मां की गोद से बच्चा छीन निकला। जिसके बाद पीड़ित महिला ने इसकी सुचना दिल्ली क्राईम राष्ट्रीय अखबार में कार्यारत सदस्य साकिब को दी, साकिब अपनी टीम को लेकर पीड़ित परिवार के साथ तुरंत नजदीकी चौकी पहुंचे और तहरीर दर्ज कराई। तभी कुछ समय बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बच्चे को सही सलामत बरामद कर परिवार से मिलाया। जिसके बाद सदस्य साकिब मंसूरी ने चौकी स्टाफ को दिल्ली क्राईम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा नेशनल न्यूज पेपर के उद्देश्यों से भी अवगत कराया।