INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तलोद एम.बी. पटेल पब्लिक स्कूलमे जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया

तलोद एम.बी. पटेल पब्लिक स्कूलमे जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया

जगतगुरु भगवान कृष्ण सनातन हिंदू धर्म के प्रतीक हैं, और पूरे भारत में भी। सभी लोग, चाहे वे किसी भी धर्म या संप्रदाय के हों, भगवान कृष्ण और उनके महान उपदेशों श्रीमद्भभागवत गीता का सम्मान करते हैं। आज हम एम.बी. पटेल पब्लिक स्कूल, तालोद में भगवान कृष्ण का जन्म दिवस, जिसे जन्माष्टमी कहा जाता है, यह उत्सव मनाया गया था । छात्र पारंपरिक राधा कृष्ण दिवस समारोह और मटकी फोड़ उत्सव मनाया था । अभिभावक, ट्रस्टी और अध्यक्ष मणिभाई मुलजीभाई पटेल छात्रों को आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित किया था। छात्र श्रीमद्भभागवत गीता के श्लोक का पठन किया था ।

जीतूभा राठोड साबरकाठा गुजरात*