INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तलोद गांव में महाबीज उत्सव के अवसर पर रामदेवजी के 33 ज्योत पाठ का आयोजन किया गया

 

  तलोद गांव में महाबीज उत्सव के अवसर पर रामदेवजी के 33 ज्योत पाठ का आयोजन किया गया

 

 साबरकांठा तलोद गांव में प्राचीन परंपरा से महाबीज स्वामीजी की मढ़ी में रामदेवजी का पाठ संपन्न होता है, इस वर्ष देवालय समिति द्वारा 33 वां ज्योत महापाठ का आयोजन भव्य तरीके से किया गया, जिसमें संतों व श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. जिसमें बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल हुए और गांव के नेताओं के साथ-साथ भावी श्रद्धालु भी शामिल हुए

 

 *रिपोर्टर जीतूभा राठोड़ तालोद साबरकांठा। गुजरात*