INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तलोद तालुका के बोरिया बेचराजी गांव में जय श्री सिंदूरी माताजी का चौथा पाटोत्सव मनाया गया।

तलोद तालुका के बोरिया बेचराजी गांव में जय श्री सिंदूरी माताजी का चौथा पाटोत्सव मनाया गया।

 

 

 

बोरिया बेचराजी गांव में जय श्री सिंदूरी माताजी का चौथा पाटोत्सव मनाया गया जय श्री सिंदूरी माताजी का चौथा पटोथ उत्सव तालोद तालुका के बोरिया बेचारजी गांव में मनाया गया, इस अवसर पर श्री लालभाई उपाध्याय द्वारा सुबह 8:30 बजे हवन पूजापाठ किया गया और उसके बाद इस मंदिर के पुजारी श्री भरतभाई उपाध्याय और भुवाजी वीरमभाई देसाई और कोडाभाई देसाई ने बागी में जय श्री सिंदूरी माताजी की तस्वीर लगाकर एक भव्य शोभायात्रा निकाली।यह शोभायात्रा मंदिर से पूरे गांव में घूमकर वापस मंदिर में आ गई। इस शोभायात्रा में सभी ग्रामीण व रिश्तेदार बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस पर्व में भावी श्रद्धालुओं में भारी हर्षोल्लास रहा। इसमें महाप्रसाद का आयोजन किया गया। त्योहार। श्री शिनरिडु का माताजी मंदिर प्राचीन पौराणिक कथाओं का एक भव्य मंदिर यह मंदिर आस्था का केंद्र है। यहां माताजी भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं।

 

दिल्ली क्राइम प्रेस रिपोर्टर 

 

जितुभा राठोड़ गुजरात (साबरकांठा)