तलोद गांव के स्कूल ने आईआईटी गांधीनगर में क्यूरियोसैटी कार्निवल 2025 का शैक्षिक दौरा किया
बच्चे नई तकनीक से परिचित हों और नई शिक्षा प्रणाली के अनुरूप कौशल आधारित शिक्षा प्राप्त करें, इस उद्देश्य से बच्चों को देश के शीर्ष शिक्षण संस्थान आईआईटी, गांधीनगर के विभिन्न पाठ्यक्रमों, प्रौद्योगिकी विकास और नये आयामों से परिचित कराया गया। बच्चों को आईआईटी के छात्रों से बातचीत करने का मौका मिला था ।
जितुभा राठौड की रिपोर्ट तलोद साबरकाठा