छपार थानाप्रभारी सत्यपाल सिंह सोशल मीडिया पर हथियार की नुमाइश करने वालो को भेज रहें जेल।
महेश कुमार प्रजापति रिपोर्टर।मुज़फ्फरनगर।छपार थानाप्रभारी सत्यपाल सिंह एक सुलझे हुए व तेजतर्रार कार्यशैली के धनी है एवं कुशल थानाप्रभारी भी है तथा परस्थिति और हालात को देखकर चलते है समस्याओ से निपटना जानते है एसओजी में रहते हुए कई बड़ी अपराधिक वारदातो को खोलकर अपनी कार्यप्रणाली का सबूत भी दिया हैं तथा पुलिस का मान भी बढ़ाया हैं अब सत्यपाल सिंह अब छपार थानाप्रभारी के रूप में अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली से अपराधियों में हड़कंप मचाए हुए हैं साथ ही ऐसे लोगो को गिरफ्तार कर रहें है जो हथियारो का प्रदर्शन कर लोगो रोब ग़ालिब करने का काम करते हैं आज भी थानाप्रभारी सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने एक ऐसे अभियुक्त को ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं जो अपने लोगो पर रोब ग़ालिब कर रहा था।बताया जा रहा है कि आवक अंजान व्यक्ति सोशल मीडिया पर हाथ मे अवैध हत्यार लिए हुए था और उसका वह वीडियो सोशल मीडिया पर डला हुआ था जिसकी सूचना छापर थानाप्रभारी सत्यपाल सिंह को लगी तो उन्होंने एक टीम गठित कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में लगाई जिसपर छापर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं पकड़े गये अभियुक्त का नाम कपिल उर्फ काला पुत्र कृष्णपाल निवासी गांव बसेडा जिला मुज़फ्फरनगर बताया जा रहा हैं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया हैं।