टैंकर व ऑल्टो कार की हुई टक्कर, चार लोग घायल
संवाददाता पंकज सिंह
मथुरा__मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांट नौहझील रोड पर गांव कलौंदा के समीप रविवार सुबह टैंकर व ऑल्टो कार में टक्कर हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए
मिली जानकारी के अनुसार मांट नौहझील रोड पर रविवार की सुबह बुलंदशहर जिले के थाना कपूर के गांव बेलाना निवासी अजीत, मुकेश, अनिल व नर सिंह ऑल्टो कार से मथुरा जा रहे थे
मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला कलौंदा के समीप मांट की तरफ से जा रहे दूध के टैंकर ने ऑल्टो कार में टक्कर मार दी जिससे कार सवार सभी लोग घायल हो गए
सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी 1913 पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सरकारी एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट भिजवाया
जहां ज्यादा चोट होने की वजह से कार चालक को संयुक्त जिला चिकित्सालय वृंदावन के लिए रेफर कर दिया गया है
वहीं टैंकर चालक मौके से फरार हो गया
घटना की जानकारी घायल अजीत द्वारा दी गई